पीलीभीत, जनवरी 13 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डिजिटल सभागार का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधक नितिन दीक्षित ने किया। साथ ही आधिकारिक वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि गन्ना कृषक महाविद्यालय उप्र का पहला ऐसा महाविद्यालय है, जो गन्ना विभाग के अंतर्गत संचालित होते हुए अत्याधुनिक प्रेजेंटेशन टूल और पोडियम से संचालित डिजिटल सभागार की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। शिक्षण कार्य में डिजिटल कॉन्सेप्ट और सभागार का प्रयोग करें। प्रबंधक नितिन दीक्षित ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए वे सदैव महाविद्यालय परिवार के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा द्वारा छात्रों को डिजिटल वर्ल्ड से जोड़ने के लिए स्मार्ट क्लास और डिजिटल सभागार का प्रस्ताव भेज...