पिथौरागढ़, अप्रैल 29 -- बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे मंगलवार को सोशल मीडिया का सामाजिक संबंधों पर प्रभाव विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो.बीएम पाण्डेय के निर्देशन मे समाज शास्त्र विभाग मे इसका आयोजन किया गया। प्राचार्य पाण्डेय ने प्रतियोगिताओं के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 35 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में करीना कोहली पहले स्थान में ,प्रियंका रावत दूसरे स्थान व अंकिता खाती तीसरे स्थान में रही। इस दौरान समाज शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.कवीन्द्र सिंह बोरा,डॉ.सन्तोषी,डॉ.लीलाधर मिश्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...