पिथौरागढ़, अप्रैल 25 -- बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक तथा स्नातकोत्तर के अंतिम सत्र के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। प्राचार्य प्रो.बीएम पाण्डेय के मार्गदर्शन में इतिहास विभाग में विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों को विदाई दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इतिहास विभाग के प्रभारी डॉ.सुनील पंत ने विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण के बारे में जानकारी दी। डॉ.ललित चंद ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये चुनौतियों से लड़ने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डॉ.लीलाधर मिश्र, डॉ.बालम सिंह बिष्ट, डॉ. दीप्ति मिश्रा, डॉ. शिवानी ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान रवीना मेहरा, सुनीता ,नेहा , स्नेहा, दीपिका, योगिता, उदित, गौरव, विनोद, लक्...