पिथौरागढ़, अगस्त 29 -- बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नशा आज की सबसे बड़ी सामाजिक बुराई विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.बीएम पांडे ने की। प्राचार्य पांडे ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सामाजिक जागरूकता, उन्हें नशा जैसे सामाजिक अभिशाप के विरुद्ध सशक्त बनाना है। प्रतियोगिता में सोनी ने पहला स्थान,आशीष ने दूसरा व कंचन बोरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नोडल अधिकारी एंट्री ड्रग सेल डॉ. दीपा पंत ने बताया कि नशा एक ऐसी आदत है जो हमारे युवा वर्ग की शक्ति को नष्ट करतने का काम कर रहा है। निर्णायक की भूमिका में डॉ. दीप्ति मिश्रा व डॉ.शिवानी कर्नाटक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...