उत्तरकाशी, नवम्बर 19 -- बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशिप में बालक वर्ग का खिताब प्रवीण रावत तथा बालिका वर्ग का खिताब अमीषा के नाम रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरूवार को विविध खेल स्पर्धाओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। यहां बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सुजल, शशांक और अभिषेक कुमार ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 200 मीटर में पी. प्रवीण रावत प्रथम, वरुण रावत द्वितीय तथा विशाल नेगी तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 400,,1500, मीटर दौड़ में प्रवीण रावत प्रथम रहे। वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अमीषा प्रथम, रितेशा द्वितीय व सोन...