पिथौरागढ़, दिसम्बर 16 -- पिथौरागढ़। बेरीनाग महाविद्यालय परिसर में लगे पेड़ को काटने पर वन विभाग ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की है। महाविद्यालय में इन दिनों भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, इस दौरान निर्माण कार्य में एक सुरूई का विशालकाय पेड़ आ रहा था, जिसके बाद ठेकेदार ने बिना वन विभाग की अनुमति के पेड़ को काट दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग ने पेड़ को अपने कब्जे में लेकर संबंधित ठेकेदार का 35 हजार का चालान काटा है। इधर पेड़ काटने पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताया है। वन क्षेत्राधिकारी चंद्रा मेहरा ने कहा कि कॉलेज परिसर में सुरूई प्रजाति का पेड़ काटने की सूचना मिलते पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर संबंधित ठेकेदार का चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...