सिद्धार्थ, सितम्बर 25 -- सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा अंतर्गत तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर वीर सावरकर इकाई की ओर से स्वच्छ परिवेश स्वस्थ जीवन थीम के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई का कार्य कर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया तथा प्लास्टिक कचरो के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। स्थापना दिवस पर बौद्धिक संगोष्ठी तथा सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भारत भूषण द्विवेदी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रत्नाकर पांडेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। आभार कार्यक्रम अध...