भागलपुर, नवम्बर 18 -- शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय कहलगांव के विकास हेतु महाविद्यालय विकास समिति की बैठक सोमवार को प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सिकंदर चौधरी की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में विश्वविद्यालय से सीसीडीसी डॉ. अतुल चंद्र घोष, विश्वविद्यालय अभियंता संजय कुमार और आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह (डीन, सामाजिक विज्ञान) के साथ महाविद्यालय विकास समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में बीसीए काउंटर के सामने शेड का निर्माण, महाविद्यालय परिसर के भवन के अंदर और बाहर से रंगरोगन, मुख्य भवन, जिम और पुस्तकालय की छत का मरम्मतीकरण, जर्जर हो चुके भवन, दरवाजे एवं खिड़कियों का मरम्मतीकरण, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रसाधन कक्ष का मरम्मतीकरण, आवश्यक उपकरणों की खरीद, आउटसोर्सिंग से तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मच...