पिथौरागढ़, फरवरी 25 -- गंगोलीहाट। शहीद पवन सिंह सुगड़ा महाविद्यालय की ओर से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधुकेश गुप्ता ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए वाटर प्यूरीफायर दिया है। मंगलवार को हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष हरगोविंद रावल रहे। रावल ने महाविद्यालय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को इससे शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। इस दौरान प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय की ओर से प्राथमिक विद्यालय गंगोलीहाट को गोद लिया गया है। कहा कि आगे भी बच्चों के पठन-पाठन के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसे पूर्ण करेंगे। प्राथमिक विद्यालय स्टाफ ने महाविद्यालय के सहयोग की सराहना की। यहां डॉ. ममता नेगी बुंगला, सहायक अध्यापक मदन मोहन उप्रेती, गोविंद सिंह सहित विद्यालय के छात्र...