बदायूं, जुलाई 3 -- महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने बुधवार को सत्र 2025-26 में बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी है। प्राचार्य डॉ.पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सूची में 84.4 प्रतिशत से 61 प्रतिशत तक छात्र/छात्रा दोनों तथा 58.2 प्रतिशत तक छात्राओं को शामिल किया गया है। जिन छात्र/छात्राओं ने प्रथम मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है, वह दो से पांच जुलाई तक फीस जमा कर अपना प्रवेश कराना सुनिश्चित करें। अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्र-छात्राओं की मेरिट सूची का प्रकाशन पांच जुलाई को किया जाएगा। प्रवेश तिथि पर उपस्थित न होने की स्थिति में छात्र का प्रवेश नहीं होता है तो इसके लिए सम्पूर्ण रूप से छात्र जिम्मेदार होगा। छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश लेने से पहले मह...