बलरामपुर, मई 23 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। रेहरा बाजार ब्लाक के गूमा फातमा जोत से हाजी इस्माईल महाविद्यालय तक जाने तक पक्की सड़क की व्यवस्था नहीं है। सड़क कच्ची होने के कारण बरसात के दिनों में इस रास्ते छात्रों को आवागमन खासा परेशानियां उठानी पड़ती हैं। इन दिनों में छात्र-छात्राएं कीचड़ भरी सड़क पर फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े व कापी किताब उसमें सन जाते हैं। ऐसे में तमाम छात्रों को कई बार वापस घर लौट जाना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग जिम्मेदार अधिकारियों से की है। गुलाम, नसरुज्जमा खां, नसीम रायनी, मुहम्मद खालिद, पवन कुमार, सूरज कुमार, राज मौर्य आदि छात्रों ने बताया कि गूमा फातमा जोत से हाजी इस्माईल महाविद्यालय जाने वाली सड़क कच्ची है। सड़क पर घास पूस व झाड़ियां उगी हुई हैं, जिससे आवागमन में समस्याओं का सामना ...