पौड़ी, दिसम्बर 2 -- राजकीय महाविद्यालय सतपुली, खैरासैंण में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने किया। इस दौरान 200, 400 मीटर दौड़ के साथ ही गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. संजय कुमार, महाविद्यालय के कीड़ा प्रभारी डा. कुमार विमल लखटकिया, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. राकेश इस्टवाल, डा. संजीव कुमार, डा. हिमानी बिष्ट, डा. अवधेश कुमार उपाध्याय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...