कुशीनगर, जून 22 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के बाबू तहसीलदार शाही महाविद्यालय सिंगहा को विज्ञान वर्ग की मान्यता विश्वविद्यालय गोरखपुर से मिली है। महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभास शाही ने बताया कि लम्बे समय से विद्यालय बीएसी और कम्प्यूटर अप्लिकेशन कोर्स की कक्षाएं संचालित करने के लिए प्रयास कर रहा था। कुलपति ने शिक्षा नियमावली के शर्तों को अनुपालन करने के साथ वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों की कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी है। वहीं कम्प्यूटर अप्लिकेशन कोर्स की भी मान्यता मिली है, जो महाविद्यालय परिवार के साथ क्षेत्र के लिए एक उपलब्धि है। बताया कि सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण है। जल्द ही छात्रों का सम्बंधित विषय और कम्प्यूटर कोर्स में दाखिला शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...