जहानाबाद, जनवरी 31 -- सेवानिवृत 17 शिक्षकों को सामूहिक रूप से दी गयी भावभीनी विदायी कुर्था, निज संवाददाता। स्थानीय एसबीएएन महाविद्यालय दरहेटा लारी में समारोह आयोजित कर अवकाश प्राप्त शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी गयी। विदित हो कि पिछले साल से अबतक 17 शिक्षक सेवानिवृत हुए हैं। सभी शिक्षकों के सम्मान में सामूहिक रूप से विदायी समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र आदि भेंट कर महाविद्यालय के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गयी। अवकाश प्राप्त शिक्षकों के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि महाविद्यालय के सफल संचालन में अवकाश प्राप्त कर रहे हमारे सहयोगी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसे भुलाया नहीं जा सक...