रामपुर, मई 10 -- राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव और प्रतिभा अलंकरण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ रमेश चंद्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वन्दना गीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ सुनीता जायसवाल और महाविद्यालय प्राध्यापकों ने महाविद्यालय में उपस्थित सभी अतिथियों को बुके देकर बैज लगा सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं समन बी, एम ए द्वितीय वर्ष, मनतशा, बी ए तृतीय वर्ष, याचना सैनी बी कॉम तृतीय वर्ष और नमीरा जुनैद, बीएस सी तृतीय वर्ष, वार्षिक क्रीड़ा चैम्पियन अंशु, बी ए र्फस्ट सेमेस्टर और उप चैंपियन कु आसमा, बी ए थर्ड सेमेस्टर को मुख्य अतिथ...