शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- तिलहर राजकीय महाविद्यालय के अंदर मंदिर पर एक बाबा के द्वारा झाड़फूंक करने तथा तंत्र-मंत्र करने से छात्राएं भयभीत हो गईं। शिक्षकों ने जब विरोध किया तो बाबा एवं उसके समर्थक शिक्षकों से भिड़ गए। एसडीएम जीत सिंह के निर्देश पर पुलिस ने बाबा को कड़ी हिदायत देते हुए झाड़ फूंक करने पर रोक लगा दी। प्राचार्य डा.सरन पाल सिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा।गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय में उसे समय बवाल खड़ा हो गया, जब महाविद्यालय परिसर के अंदर स्थित एक मंदिर पर बाबा के द्वारा भूत प्रेत उतारने के नाम पर झाड़ फूंक करने से तमाम छात्राएं भयभीत हो गई। प्राचार्य डॉक्टर सरन पाल सिंह ने बताया कि बाबा के रूप में एक नौगाई गांव के व्यक्ति के द्वारा महाविद्यालय के अंदर स्थित मंदिर पर भूत प्रेत भागने एवं तांत्रिक गतिविधियां, शादी के लिए म...