रामपुर, अगस्त 9 -- रामपुर। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.डा. जागृति मदान धींगड़ा के निर्देशन और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नरेश कुमार, डॉ. इरम नईम एवं डॉ. प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई के अधिकारी डॉ. बिजेन्द्र सिंह एवं डॉ. शाहिदा परवीन, रोवर लीडर डॉ. राजेश कुमार एवं रेंजर लीडर डॉ. माया भारती के संयोजन में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जागृति मदान धींगड़ा ,डॉ. अरुण कुमार, डॉ. प्रो. बेबी तबस्सुम, डॉ. निधि गुप्ता, डॉ. कैश मियां, डॉ. नेहा नागपाल आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...