टिहरी, अक्टूबर 30 -- धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा अर्थशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता के गुण सीखने एवं मेलों के आर्थिक पक्ष से रूबरू कराने के लिए 49वें मां श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया। छात्र-छात्राओं ने मेला परिषद क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, उरेडा, उत्तराखंड राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह बनाली द्वारा लगाए गए स्टॉल, कृषि विभाग व अन्य स्टॉलों पर जाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ ही अन्य जानकारी जुटाई। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार से मुलाकात कर मेले की जानकारि...