पिथौरागढ़, नवम्बर 20 -- गंगोलीहाट। गणाई गंगोली महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीप्ति बिष्ट रैली को रवाना करते हुए कहा कि नशा समाज में बुराईयों की जड़ है। उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की। बाद में छात्र-छात्राओं ने बाजार में रैली निकालकर लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताए। यहां प्राध्यापक डॉ. नवीन चंद्र, डॉ. गणेश चंद, शीतल आर्या, डॉ. दीपक कुमार कोठारी, डॉ. पूनम मियान, डॉ. कल्पना जोशी, प्रकाश पाण्डेय, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...