देहरादून, नवम्बर 11 -- सतपुली। राजकीय महाविद्यालय सतपुली खैरासैण में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर विधिक एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान हासिल करने वालों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गए। सिविल जज जूनियर डिवीजन सतपुली नेहा ने छात्र- छात्राओं को कानूनी जानकारी दी और महिला अपराध तथा पास्को एक्ट एवं बाल अपराध तथा शिक्षा का अधिकार के बारे में बताया। वहीं पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यानी डीएलएसए पौड़ी ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के बारे में भी अवगत कराया। थानाध्...