टिहरी, नवम्बर 27 -- राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आयोजित तीसरे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जीआईसी जाजल के प्रधानाचार्य पीके त्रिवेदी व विशिष्ट अतिथी चौकी प्रभारी जाजल यशवंत सिंह खत्री व प्रधान आमपाटा भगत सिंह भंडारी ने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है। जिससे जुड़े रहना जरूरी है। आज तो खेलों में कैरियर के भी कई अवसर हैं। दूसरे दिन विभिन्न एथलेटिक एवं इनडोर प्रतियोगिताओं आयोजन किया गया। जिनमें 100 मीटर दौड़, रिले रेस, ऊँची कूद और लंबी कूद जैसी चार प्रमुख प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं। 100 मीटर दौड़ के निर्णायक डॉ. सनोवर रहे। 100 मीटर दौड़ में छात्र संवर्ग में प्रथम अनुज , द्वितीय सिद्धांत, तृतीय आयुष व बालिका संवर्ग से प्रथम रंजना, द्वितीय कोमल, तृतीय प्रीति रही। ऊँची कूद और लंबी कूद की निर्णायक की जिम...