बांदा, दिसम्बर 26 -- बांदा । संवाददाता पं. जवाहरलाल नेहरू बीएड महाविद्यालय के प्रांगण पर किसी के अवैध कब्जे की खबरों ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले छात्र नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात की। वस्तुस्थिति जानी और विरोध दर्ज कराया। शुक्रवार को प्राचार्य ने छात्र नेताओं को बताया कि पूर्व में भी जिला पंचायत द्वारा इस परिसर को खाली कराने का प्रयास किया गया था। इसे छात्र आंदोलन के चलते विफल कर दिया गया था। स्पष्ट किया कि सन 1964 से महाविद्यालय की नींव इसी प्रांगण से पड़ी थी। तब से निरंतर यहां बीएड की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि वे जमीन के संरक्षण को पत्राचार कर रहे हैं। छात्र नेता अभय प्रताप सिंह ने कहा कि यदि महाविद्यालय की जमीन पर कब्जा हुआ तो वर्तमान और पूर्व छात्र पदाधिकारी उग्र आंदोलन ...