मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- ताराचन्द वैदिक पुत्री डिग्री कालेज में महाविद्यालय के ग्रीन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। एक पेड़ मां के नाम के अन्तर्गत महाविद्यालय की छात्राओं ने विष्णु विहार व एटूजेड रोड़ पर किया गया। इस दौरान अर्जुन, आम, जामुन, कदम्ब, नीम,पीपल व बरगद के पेड़ लगाए गए। महाविद्यालय द्वारा 50 वृक्ष छात्राओं, स्टाफ व महाविद्यालय में आने वाले अतिथिगण को पौधारोपण कर 100 पौधे लगाने का लक्ष्य 250 वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। छात्राओं द्वारा 100 पौधा उगाने वाले बेग का निर्माण बेकार पन्नियों द्वारा किया गया ताकि पुनर्प्रयोग की विधि से प्रर्यावरण संरक्षण में सहायता प्राप्त हो। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. संगीता चौधरी ने छात्राओं की प्रर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता, कर्मठत...