भागलपुर, दिसम्बर 11 -- नारायणपुर प्रखंड के एलएनबीजे महाविद्यालय परिसर में शासी निकाय की बैठक अध्यक्ष प्रो. अंजनी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। प्राचार्य प्रो. जयंत कुमार झा ने विशेष रूप से शासी निकाय सचिव डॉ. शंभूदयाल खेतान और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. सुदामा कुमारी से सभी शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया और उनका समाधान करने का अनुरोध किया। सचिव एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने कुलपति से बात कर शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...