सीतापुर, अगस्त 5 -- महमूदाबाद, संवाददाता। फ़खरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025 के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर एसबीआई चौराहा, तहसील महमूदाबाद परिसर होते हुए पुनः महाविद्यालय पहुंच रैली का समापन हुआ। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने 'हर घर तिरंगा', 'घर घर तिरंगा', 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा' जैसे देशभक्ति नारों के उद्घोष से पूरे नगर में जोश भर दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अनिल सिंह, डॉ. प्रार्थना सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. रवींद्र प्रताप सिंह, डॉ. अंजली, डॉ. प्रशांत सिंह व उपेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...