कोटद्वार, नवम्बर 19 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिक क्रीड़ा समारोह बुधवार से गाड़ीघाट स्थित राजकीय स्टेडियम में आरंभ हो गया है। समारोह का आरंभ मार्चपास्ट से किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. डी.एस. नेगी ने मार्चपास्ट की सलामी लेकर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात क्रीड़ा प्रभारी डा. हीरा सिंह ने प्राचार्य का बैच अलंकरण किया। तत्पश्चात आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 800 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में दीक्षा धस्माना ने पहला, रीता ने दूसरा और अदिति नेगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में आसिफ अली प्रथम, मोहित सैनी द्वितीय और अमन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक छात्र वर्ग में शिव कुमार ने पहला, सागर गोसाई ने दूसरा और हर्ष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा वर्ग में सोनाली पहले, रानी दूसरे और संध्या ती...