मऊ, जुलाई 27 -- मधुबन(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के हृदयपट्टी में नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का नामकरण शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल के नाम पर करने की मांग करते हुए सुभासपा श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा है। नगर पंचायत स्थित कैंप कार्यालय पर रितेश मल्ल ने बताया कि शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल का स्वतंत्रता आंदोलन में एक अप्रतिम योगदान रहा है। दस्तावेजों की मानें तो प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के वह केन्द्र बिंदू बन गए थे। देवरिया जनपद के पैना निवासी बाबू कुंवर सिंह के विद्रोह को समर्थन ही नहीं दिया, बल्कि क्रांतिकारियों को सहयोग करके ब्रिटिश सरकार के खाद्यान्न को ही लुटवा लिया था। इससे ब्रिटिश सरकार बौखला गई और दोहरीघाट स्थित उनके क़िले को ध्वस्त करा दिया। इसी किले के साथ वह शहीद हो गए थे। ऐसे ...