जहानाबाद, अप्रैल 22 -- मेहंदिया, एक संवाददाता कलेर स्थित शिवदेनी साव महाविद्यालय के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया। इसे लेकर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की एक बैठक हुई, जिसमे महाविद्यालय खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने एवं आधुनिक खेल मैदान बनाने का निर्णय महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा लिया गया। महाविद्यालय के नोडल ऑफिसर अजय कुमार ने बताया कि शिव देनी साव महाविद्यालय के बगल में ही करीब सात एकड़ जमीन खेल मैदान के रूप में मौजूद है। लेकिन वर्षों से इस जगह का लोगों द्वारा उपयोग एवं अतिक्रमण किया जा रहा है। वर्तमान में कुछ लोगों द्वारा इस पर मकान बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बैठक में प्रधानाचार्य डॉक्टर वेद प्रकाश चतुर्वेदी, डॉक्टर अभिजीत कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर सुधीश रंजन, अजय कुमार, संजय कुमार, ...