जमशेदपुर, अगस्त 25 -- झारखण्ड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने सभी झारखण्ड के विश्वविद्यालय के कुलपतियों को एक पत्र लिखकर यह मांग की है कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में कार्यरत योग्यताधारी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की प्रोन्नति दी जाए। मांगपत्र में कहा गया है कि उनकी प्रोन्नति होना अनुमोदित है, लेकिन राज्य के विश्वविद्यालयों के द्वारा कर्मचारियों की प्रोन्नति हेतु अभी तक किसी तरह की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की गई है। विश्वविद्यालय सेवा-संहिता के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपतियों को कर्मचारियों के मामलें में वृहद् शक्ति प्राप्त है। तत्काल उपयुक्त अधिनियम के अनुसार सरकार की संस्तुति भी प्रदान की गई है। महासंघ ने सभी कुलपतियों से अपील की है कि कर्मचारयों की प्रोन्नति सम्बंधित लम्बित मामले यथाशीघ्र निष्पादित करने ...