पौड़ी, फरवरी 14 -- युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए एक बड़ी पहल करते हुए राजकीय महाविद्यालय और नशा मुक्ति केंद्र सोच फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर नौगॉव कमंदा के बीच समझौता हुआ। शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार, नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक कृष्णा बौंठियाल ने एंटी ड्रग सेल की नोडल डा. दीप्ति, सदस्य डा. हरिकृष्ण सेमवाल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. राकेश इष्टवाल ने समझौता ज्ञापन की आख्या को पढ़ा। नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक कृष्णा बौंठियाल ने नशा केंद्र में रहकर नशे की लत से मुक्त हुए युवाओं के अनुभव महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों के मध्य साझा किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र, प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...