फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सभी राजकीय और निजी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को अब नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा। इस संबंध में उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। एनआईआरएफ पोर्टल पर केवल वह महाविद्यालय ही पंजीकरण कर सकेंगे, जिनकी शुरुआत वर्ष 2022 से पूर्व की हो। बता दें कि फरीदाबाद द्यजिले में सात राजकीय महाविद्यालय और तीन गवर्नमेंट एडेड और एक निजी महाविद्यालय संचालित किया जा रहा है। उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय एनआईआरएफ पोर्टल पर रजिस्टर होकर अपने संस्थान से जुड़ा डेटा समय पर अपलोड करें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि एनआईआरएफ पोर्टल पर किया गय...