सहारनपुर, मई 4 -- देवबंद इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज देवबंद में आयोजित राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का योगदान विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर की कुलपति प्रोफेसर वाई विमला ने मंडल के डिग्री और इंटर कॉलेज के प्रबंधकों, प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का संदेश दूर तक जाएगा। शनिवार को वक्फ दारुल उलूम रोड स्थित इस्लामिया डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान समारोह में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज को नई दिशा मिलती है। कहा कि यूनिवर्सिटी से सबद्ध सभी कॉलेज तरक्की के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कॉलेज चेयरमैन डा. अजीम उल्हक ने कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थियों को ऊंचाई पर ले जाने की सीढ़ी है। डा. डीके जैन, सेठ कु...