बलरामपुर, अगस्त 5 -- बलरामपुर। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण तिथि 18 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने बताया कि परा स्नातक कक्षाओं के लिए 20 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई थी। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में 6 संकायों के 18 विषयों में भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जो समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...