बरेली, जनवरी 9 -- बरेली। उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त यूपी डिग्री कालेज स्कोर कार्ड पोर्टल पर 45 बिंदुओं पर आख्या मांगी गई है। तमाम बिंदुओं द्वारा नये निर्देश जारी किए गये हैं। यह पत्र पांच जनवरी को महाविद्यालयों को भेजे गये हैं। गुरुवार को इस संबंध में बरेली कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर ओपी राय ने वित्त एवं स्ववित्त पोषित सभी विभागों के हेड्स और महाविद्यालय के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक में निम्न निर्देशित बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। बैठक में चीफ प्रॉक्टर आलोक खरे,परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेन्द्र सिंह, डीएसडब्लू प्रो. बीनम सक्सेना, प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा, स्थापना प्रभारी प्रो. दयाराम, प्रो. एके सिंह , प्रो. वीपी सिंह, प्रो. स्वदेश सिंह एवं वरिष्ठ प्रोफेसर उपस्थित रहे। बैठक में सभी यूजीपीजी विभागों के विद्यार्...