फरीदाबाद, जून 3 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के महाविद्यालय प्रबंधनों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत छह और 12 जून को योग सत्र आयोजित होंगे। इसकी जिम्मेदारी कॉलेज की एनएसएस और एनसीसी यूनिट को सौंपी गई है। इसे लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी एडेड, सरकारी और सेल्फ फाइनेंस कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए हैं। विश्व योग दिवस पर 21 जून को जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इससे सभी विभाग स्तर पर भी योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी महाविद्यालयों को पत्र जारी कर योग कार्यक्रम आयाेजित करने के आदेश दिए हैं। इसके तहत कॉलेज प्रबंधनों ने तैयारी शुरू कर दी है। छह और 12 जून को सुबह सात से आठ बजे तक योग सत्र आयोजित होंगे। छह जून को एनएसएस यूनिट द्वारा योग सत्र आयोजित होगा। इसमें...