मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का बोर्ड परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया है। इसमें इंटरमीडिएट से उत्तीर्ण होकर ग्रेजुएशन या अन्य कोर्स की तरफ रूख करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 22867 है। अभी सीबीएसई का बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होना शेष है। इस आंकड़े के हिसाब से जनपद के महाविद्यालयों में ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले को लेकर छात्र-छात्राओं की मारामारी होने की संभावना है। पास होने वाले विद्यार्थियों के सापेक्ष जनपद में संचालित महाविद्यालयों में आधी भी सीटे नहीं है। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद बड़ी संख्या में इंटरमीडिएट के विद्यार्थी पास आउट हुए हैं। इंटरमीडिएट में 27343 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 22867 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। अब इन पास आउट छात्र-छात्राओं को ...