संभल, फरवरी 17 -- भकरौली। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव पहलवाडा और मकसूदनपुर महावा नदी के बीच निकले शिवलिंग पर दूसरे सोमवार को भी हजारों श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। नदी स्थित शिवलिंग पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात की गई। क्षेत्र के गांव पहलवाडा और मकसूदनपुर के बीच महावा नदी में बीते दिनों शिवलिंग निकलना था। शिवलिंग निकलने की बात पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई थी। उसके बाद से लोगों ने नदी में निकले शिवलिंग पर आकर पूजा अर्चना का काम शुरू कर दिया। शिवलिंग निकलने की जानकारी के बाद दिन प्रतिदिन भक्तों की सख्या बढ़ती गयी और क्षेत्र के साथ अन्य जनपदों के भक्तों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया। शिवलिंग निकलने के दूसरा सोमवार होने के कारण भक्त सुबह से ही वहां प...