बदायूं, अगस्त 17 -- गंगा महावा बांध पर शरण लिए एक बाढ़ पीड़ित ग्रामीण के छह साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में झोपड़ी में सोने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव वीर सहाय नगला निवासी राजाराम पुत्र भीखे ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी भरा होने के कारण उनका परिवार अन्य ग्रामीणों की तरह गंगा महावा बांध पर झोपड़ी डाल कर रह रहा है। शनिवार को वह अपनी पत्नी को दवा दिलाने सहसवान आया था। उनका छह वर्षीय पुत्र संजीव बांध पर बनी झोपड़ी के छप्पर में सो रहा था। जब राजाराम शाम को अपनी पत्नी को दवा दिला कर वापस अपने घर पहुंचे तो उनका पुत्र संजीव झोपड़ी में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि बालक की मृत्यु सर्पदंश या बीमारी से हुई है। पुलिस ने शव पोस्टम...