संभल, जून 10 -- ब्लाक रजपुरा के ग्राम मसूदनपुर में लुप्तप्राय महावा नदी के निकट करीब तीन माह पूर्व खुदाई में निकले शिवलिंग का सोमवार को डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया, एडीएम प्रदीप वर्मा एवं पूर्व मंत्री व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने सोमवार को दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर अधिकारियों ने स्थल का भ्रमण भी किया और मार्ग, सुविधाएं व साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम डा. पैंसिया ने कहा कि आज जलेश्वर महादेव के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह स्थान अत्यंत पवित्र एवं भावनात्मक श्रद्धा से जुड़ा है। यहां भव्य मंदिर निर्माण के लिए एक समिति गठित की जाएगी, जिसमें समाज के प्रतिष्ठित एवं आवश्यक लोगों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण हेतु उचित प्लानिंग एवं डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजे...