कोडरमा, नवम्बर 5 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया जैन समाज की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मेद शिखर जी की पैदल वंदना कराने वाले महा वंदना ग्रुप के 40 युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी ने कहा कि युवाओं ने जो कार्य किया है, वह अद्भुत और ऐतिहासिक है। 251 बुजुर्ग महिला-पुरुषों को जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखर पर्वत की 27 किलोमीटर लंबी पैदल वंदना कराना एक कठिन कार्य था, परंतु महावंदना ग्रुप के युवाओं ने यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि "वृद्धजन हमारे माता-पिता के समान हैं। महा वंदना ग्रुप के फाउंडर युवा साथी लोकेश जैन पाटोदी, सुमित सेठी और रौनक कासलीवाल ने बताया कि जैन धर्म में कहा गया है - ...