पटना, नवम्बर 20 -- महालेखाकार कार्यालय के अधिकारियों और कर्मियों के बीच लेखा परीक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत गुरुवार को कैरम प्रतियोगिता हुई। वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) अजय झा के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 नवंबर तक किया गया। प्रतियोगिता में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिला सिंगल प्रतियोगिता में अमृता सिंह ने प्रथम, अर्कजा आकृति ने दूसरा तथा प्रीति कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष सिंगल प्रतियोगिता में राजू कुमार ने प्रथम, धीरज कुमार ने दूसरा तथा राजीव रंजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष डबल प्रतियोगिता में राजू कुमार और धीरज कुमार, राजीव रंजन और ओम प्रकाश सिंह तथा सौरव कुमार और राजीव कुमार 3 की जोड़ी ने क्रमशः पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल किया। मालूम हो कि कार्यालय प्रधान...