जामताड़ा, सितम्बर 21 -- कुंडहित प्रतिनिधि। रविवार की अहले सुबह महालया के स्वर गूंजने के साथ ही क्षेत्र में शारदीय नवरात्र सह दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू हो गया। पूजा की तैयारी काफी पहले से ही शुरू हो चुकी थी मूर्तिकारों द्वारा मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है पूजा पंडाल भी आकर लेने लगे हैं। बाजारों में लोगों की बढ़ी खरीददारी से रौनक छा गई है कार्यालय और विद्यालयों में आने वाली छुट्टियों की चर्चा जोरो पर है। क्षेत्र के आम जनों के साथ-साथ किसान, मजदूर भी पूजा की तैयारी में जुटे नजर आ रहे हैं। प्रशासनिक तौर पर भी शांति समितियो के बैठकों की परंपरा पूरी कर ली गई है। इस बार सभी पूजा पंडालो में सीसीटीवी और अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है। घर से लेकर बाजार तक पूरा इलाका दुर्गा पूजा के रंग में रंग दिख रहा है। इस बार स...