बोकारो, सितम्बर 22 -- बोकारो , प्रतिनिधि। चास-बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मां दुर्गा व काली मंदिरों में रविवार को महालया के मंत्रोच्चारण की गूंज से नगर का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। नवरात्र पूजा के अवसर पर सेक्टर 8 स्थित काली बाड़ी मंदिर, सेक्टर 9 दुर्गा मंदिर व राम मंदिर के प्रांगण में स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह से ही महालया के मंत्रोच्चारण से मां दुर्गा का आह्वान किया गया। महालया के पश्चात सोमवार को चास-बोकारो के विभिन्न पूजा पंडाल समेत सभी दुर्गा व काली मंदिरों व सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर, सेक्टर 2, सेक्टर वन, सेक्टर 3, चीरा चास सहित अन्य पंडालों में विधिपूर्वक कलश स्थापना की जाएगी। महालया पर की गयी भगवती दुर्गा की स्तृति शारदीय नवरात्र पूजा के पूर्व महालया को भगवती दुर्गा के आगमन को लिए मां दुर्गा की स्तुति की गयी। काली बाड़...