चाईबासा, सितम्बर 22 -- चाईबासा, संवाददाता। सदर बाजार चाईबासा स्थित काली मंदिर में रविवार को महालया अमावस्या के दिन मां काली की विशेष पूजा-अर्चना की गई। साथ ही अन्न भोग का भी आयोजन किया गया था। पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा मंदिर के पुजारी अनूप मल्लिक द्वारा संपन्न करवाया गया। आयोजक अशोक कुमार राय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष महालया अमावस्या के दिन मंदिर में मां की विशेष पूजा-अर्चना होती है। साथ ही अन्न भोग की व्यवस्था रहती है। मां काली के पास जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नतें मांगते हैं उसकी मां जरूर मनोकामना पूरी करती हैं। इस मंदिर में सिर्फ चाईबासा ही नहीं अन्य जगहों से भी भक्त यहां आते हैं। मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय, अभिषेक राय, बसुबोध कुमार मुखर्जी, प्रवीण राय, प्रणब द...