गुड़गांव, दिसम्बर 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-5 के महालक्ष्मी मंदिर में 26 दिसंबर को दिव्य अनुष्ठान किया जाएगा। महालक्ष्मी मंदिर के महासचिव दिनेश अग्रवाल ने बताया कि गुरुग्राम में संपन्न होने वाला यह एकमात्र सामूहिक अनुष्ठान है, जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को मां महालक्ष्मी को कमल पुष्प तथा महाप्रसाद की सामग्रियां स्वयं अपने हाथों से अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। आरसी गुप्ता, विजय अग्रवाल, गोपाल जिंदल, राजेश अग्रवाल, विवेक गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, नितिन, रमेश सिंघल, मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि मंदिर परिसर को भव्य सजावट, पुष्प मालाओं और दीपों से भी अलंकृत किया जाएगा। वहीं सभी भक्त बड़े उत्साह से अद्भुत अनुभूति के साथ मां के दर्शन प्राप्त करेंगे। अनुष्ठान में शामिल सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण सहित रात्रि भोज भ...