मथुरा, दिसम्बर 11 -- पौष माह के पहले गुरुवार को बेलवन स्थित महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों की आस्था उमड़ पड़ी। तड़के से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं और पूरा परिसर लक्ष्मी मैया के जयकारों से गूंज उठा। महालक्ष्मी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और भक्ति का अनोखा माहौल बना दिया। पोष माह के पहले गुरुवार को महालक्ष्मी के दर्शनों को लालायित भक्तों ने तड़के ही मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया। मेला शाम तक चलता रहा। मेला स्थल पर दर्जनों जगहों पर भंडारों का आयोजन हुआ। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महिला व पुरुष दर्शनाथियों के लिए अलग अलग बेरिकेडिंग की गई थी। वहीं मेला कमेटी के स्वयंसेवक व पुलिस ने दर्शन करने के बाद लोगों को ज्यादा देर परिसर में नहीं रुकने दिया। मन्दिर परिसर में ज्यादा भीड़ न हो इसलिय मंद...