मेरठ, अगस्त 31 -- विनायक विद्यापीठ कॉलेज में शनिवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महारोजगार मेले का आयोजन किया। उद्घाटन कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। 876 युवाओं को विभिन्न कंपनियों के ऑफर लेटर प्रदान किए। प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीण शर्मा ने बताया करीब 50 कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 2175 युवाओं ने भाग लिया। 876 युवाओं को 10 हजार से लेकर 35 हजार तक के वेतनमान पर चयनित किया। विनायक विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा ने चनियत प्रतिभागियों को बधाई दी। इस दौरान इंजी. विकास कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...