बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। युवा कांग्रेस ने 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में महारोजगार मेला का आयोजन किया है। इसमें देश की सैकड़ों बड़ी कंपनियों को भाग लेने का निमंत्रण दिया गया है। करीब 10 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी देने का लक्ष्य है। मंगलवार को जिला कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विवेकानंद पासवान ने कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कैंप लगाकर बेरोजगार युवाओं को जानकारी दी जाएगी। करीब एक हजार युवाओं को ऑनलाइन फार्म भरवाकर पटना भेजा जाएगा। बेरोजगार युवकों के लिए यह सुनहरा मौका है। मौके पर राजीव कुमार मुन्ना, महताब आलम चिश्ती, ईं. टीपू, किशोर कुमार, अजीत कुमार, दिलीप मंडल, अनुग्रह प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, देवानंद कुमार...