उरई, नवम्बर 26 -- माधौगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई माधौगढ़ की बैठक ब्लाक अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह व ब्लॉक मंत्री विपिन उपाध्याय के नेतृत्व में हुई। इसमें 5 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित महारैली में शिक्षकों को शामिल होने को लेकर चर्चा की गई। शिक्षक नेता सुनील श्रीवास्तव ने कहा की टेट लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को इस को लागू करना नाइंसाफी है। नितिन चतुर्वेदी, बनवारी सिंह,अमित गुप्ता ने माधौगढ़ से कम से कम 200 शिक्षक रामलीला मैदान नई दिल्ली में प्रतिभाग करेंगे।बैठक में शेर सिंह,नसीम खान, मनीष भारद्वाज, गुफरान खान, सुरभि निरंजन, शैलेंद्र सिंह,धीरेंद्र सिंह चौहान, ऋतु चौहान, सीमा सिंह,संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...