बागपत, दिसम्बर 14 -- दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित "वोट चोर-गद्दी छोड़" रैली में शामिल होने के लिए रविवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बसों व निजी वाहनों से दिल्ली कूच किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नवाब अहमद हमीद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश आज वोट चोरी का हिसाब मांग रहा है, लेकिन सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई है। कहा कि मौजूदा सरकार केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है और जनता को मूल मुद्दों से भटकाया जा रहा है। दिल्ली कूच करने वालों में रूबी कश्यप, ओमवीर तोमर, फैज महमूद, एडवोकेट सरफराज मलिक, सुभाष कश्यप, विशाल तोमर, प्रमोद गोस्वामी, अजेंद्र बली सहित कई क...